BJP Speaker Sambit Patra की तरह उनके कांग्रेसी प्रतिद्वंदी Gourav Vallabh की चुनावी कहानी |Jharkhand

2019-12-23 2

#GouravVallabh #JharkhandElection #JharkhandResults #JharkhandElectionResult #AssemblyElectionResult #JharkhandExitPoll

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं गौरव वल्लभ, राजनीति में कहें तो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के धुर विरोधी और मित्र भी। लेकिन राजनीति में इन दोनों की किस्मत भी कुछ एक सी ही रही है। गौरव वल्लभ वहीं शख्स हैं जिन्होंने भरे मंच से संबित पात्रा से 5 ट्रिलियन इकाॅनाॅमी को लेकर सवाल उठा लिया था। इसके बाद गौरव वल्लभ रातों-रात चर्चाओं में आ गए थे। लेकिन इसके उलट उनका नाम एक और कारण से उछला था। गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने टिकट दिया था। इस पर लोगांे ने यह भी अनुमान लगा लिया था कि क्या कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। इस चुनाव में गौरव वल्लभ का क्या हुआ देखिए हमारी खास पेशकश में।